विद्या भारती मालवा प्रचार विभाग:- आज दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का दल (सात प्रांत 85 संख्या)क्षेत्र संगठन मंत्री डॉक्टर पवन तिवारी जी के निर्देशन में उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में आगमन हुआ ।यहां विद्या भारती के प्रांतीय प्रशिक्षण शोध संस्थान एवं कार्यालय सम्राट विक्रमादित्य भवन में पूर्वोत्तर से पधारे हुए सभी कार्यकर्ताओं का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण कार्यालय का अवलोकन किया तत्पश्चात ऑडिटोरियम (सुधर्मा सभागृह) में सरस्वती वंदना की कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया गया इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री मान्यवर अखिलेश जी मिश्रा ने सम्राट विक्रमादित्य भवन की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि यह सब विद्या भारती मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं का आचार्य दीदी अभिभावक समिति जन पूर्व छात्र शुभचिंतक बंधुओं के सहयोग व समर्पण का परिणाम है। यहां चलने वाली विविध गतिविधियों से भी आपने अवगत कराया सह प्रांत प्रमुख सुन्दरलाल शर्मा ,महाप्रबंधक श्री महेश गुप्ता प्रांत कार्यालय प्रमुख श्री प्रमोद गुंजल ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम केअन्त मे डॉक्टर पवन तिवारी जी ने बताया कि निश्चित रूप से मालवा प्रांत ने देशभर के अंदर एक मिसाल खड़ी की है कार्यकर्ताओं को प्रेरणा दी है एक नई ऊर्जा का संचार हुआ महाकाल दर्शन एवं महाकाल लोक का दर्शन उज्जैन विभाग समन्वयक श्री महेन्द्र भगत के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ।
पूर्वोत्तर अध्यन मंडल अशैक्षणिक यात्रा के पड़ाव के दोरान उज्जैन स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन पहुचे | सम्राट विक्रमादित्य भवन शिक्षा के बहु आयामी उद्देश्यों को लेकर विद्या भारती मालवा प्रान्त द्वारा निर्मित भवन का दर्शन किया और अनेक शिक्षा के लिये उपयुक्त संधाधनो से युक्त "सम्राट विक्रमादित्य भवन" देखने के पश्चात् जलपान किया और बारह ज्योतिर्लिंगों मे से श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात अपने आगे के गंतव्य की और प्रस्थान किया |
क्षेत्र संगठन मंत्री डॉक्टर पवन तिवारी जी, सह प्रांत प्रमुख सुन्दरलाल शर्मा, अन्य अध्ययन मंडल में शामील कार्यकर्ता |
0 टिप्पणियाँ