विद्या भारती मालवा प्रचार विभाग सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की योजना के अनुसार आज दिनांक ४ अक्टूबर २०२३ बुधवार को सेवा क्षेत्र की शिक्षा के प्रांत / विभाग / जिला संयोजक एवम् जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के चयनित कार्यकर्ताओं का प्रांतीय सेवा दिशा aap user प्रशिक्षण की एक दिवसीय कार्य शाला सम्राट विक्रमादित्य भवन प्रशिक्षण शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र एवम् प्रांतीय कार्यालय चिंतामन गणेश उज्जैन में संपन्न ,इस अवसर पर सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत की नगरीय शिक्षा के सह प्रांत प्रमुख श्री सुंदरलाल जी शर्मा का पाथेय प्राप्त हुआ दीप प्रज्वलन ,मां सरस्वती की वंदना परिचय,स्वागत के पश्चात आपने सेवा क्षेत्र में चलने वाले संस्कार केंद्र की संकल्पना एवम् उसके माध्यम से समाज में होने वाले परिवर्तन तथा सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत नगरीय ग्रामीण एवम् जनजाति शिक्षा तथा सेवा क्षेत्र की चारो इकाइयों के माध्यम से सेवा क्षेत्र का कार्य संपादित होता है शिक्षा के माध्यम से समाज का परिवर्तन व संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण हो ।
कार्यशाला का शुभारम्भ

भगवान कृष्ण का उदाहरण सेवा का कार्य झुटी पत्तल उठाना , दरिद्र नारायण की सेवा मोक्ष को प्रदान करती है , संस्कार केंद्र सामाजिक चेतना का केंद्र बने,बाल गंगाधर तिलक का उदाहरण देकर गणेश महोत्सव के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट, भारत की पुरातन शिक्षा पद्धति व क्रियान्वन व आजादी को अक्षुण्ण रखना , हमारी गुरुकुल शिक्षा पद्धति समाज आधारित थी हर वर्ग तक पहुंच कर शिक्षा देने का कार्य विद्या भारती करती है विद्या भारती की स्थापना, लक्ष्य व संकल्पना तथा योजना व संस्कार केंद्र पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शीत किया,संस्कार केंद्र में अध्यन करने वाले भैया/ बहिन संस्कारवान होते है, संस्कार केंद्र समाज आधारित तथा पूर्व छात्रों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से संस्कार केंद्र संचालित हो हमारा कार्य समाज आधारित कार्य है समाज में संस्कार केंद्र की अहम भूमिका है, इस अवसर पर जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के प्रांत संयोजक श्री माखन सिंह जी आंजना उपस्थित थे |
सेवा दिशा एप प्रशिक्षण कार्यशाला 
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की योजना के अनुसार आज दिनांक ४ अक्टूबर २०२३ बुधवार को सेवा क्षेत्र की शिक्षा के प्रांत / विभाग / जिला संयोजक एवम् जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के चयनित कार्यकर्ताओं का प्रांतीय सेवा दिशा aap user प्रशिक्षण की एक दिवसीय कार्य शाला सम्राट विक्रमादित्य भवन प्रशिक्षण शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र एवम् प्रांतीय कार्यालय उज्जैन में  आई. सी. टी. के प्रांत संयोजक श्री महेंद्र सिंह जी चंदेल सेवा क्षेत्र की शिक्षा के सेवा दिशा ऐप को लेकर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए, किस प्रकार से ऐप का संचालन कर जिला एडमिन बनाकर यूजर के माध्यम से सर्वे कर सेवा क्षेत्र में चलने वाले कार्य को अपडेट करना, इस अवसर पर जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के प्रांत संयोजक तथा सेवा क्षेत्र शिक्षा के प्रभारी श्री माखन सिंह जी आंजना ने बताया कि किस प्रकार से इस लक्ष्य को पूर्ण करना तथा विभाग अनुसार बैठक कर अपने कार्य को गति देना, वर्तमान में चल रहे संस्कार केंद्र की वार्षिक योजना तथा नवीन संस्कार केंद्र संचालित करने हेतु योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करना इस बैठक में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत के नगरी ग्रामीण एवं जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के जिला संयोजक विभाग संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे |