सरस्वती शिशु विद्याय मंदिर खाचरौद। अखिल भारतीय बॉक्सिंग एवं मलखम्ब प्रतियोगिता सम्पन्न 

स्थानीय विद्यालय में विद्या भारती द्वारा 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित हुई राष्ट्रीय मलखम्ब एवम मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन कल दिनांक 3.10.2023 मंगलवार को SDOP महोदया श्रीमति पुष्पा प्रजापति के मुख्य आतिथ्य ,विद्या भारती मध्य भारत के माननीय संगठन मंत्री श्री निखिलेश जी माहेश्वरी, खेल के प्रांतीय संयोजक श्री सत्यनारायण जी लवंशी,के विषेश आतिथ्य में तथा उज्जैन विभाग के विभाग समन्वयक श्री महेंद्र जी भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में दोनों विधाओं में पूरे देश से कुल 328 खिलाडियों ने भाग लिया। 

सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा स्वर्ण, रजत एवम कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियो का स्वागत विद्यालय प्राचार्य श्री ब्रजनंदन जी कुमावत द्वारा किया गया ।

3 दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के भोजन ,आवास , आदि की व्यवस्था विद्यालय में ही की गई।

यहाँ से विजयी सभी प्रतिभागी भैया-बहिंन सीधा SGFI में अपना दम दिखाएंगे।

सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की विद्यालय परिवार मंगलकामना करता है।


अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में क्लास
7th E1 के भैया देव ठन्ना को best Promesing boxer
का खिताब प्राप्त हुआ।