वर्तमान मे सम्पूर्ण भारत में विद्याभारती द्वारा 40 महाविद्यालय संचालित हो रहे है जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र बनाना, विद्या भारती द्वारा संचालित स्वत्रंत विश्व विद्यालय तथा पाठ्यक्रम के साथ ही विभिन्न माध्यमों से शिक्षा में समाज की भागीदारी तथा शिक्षा के द्वारा समाज का जागरण हो सके तथा उच्च शिक्षा व शिक्षा के माध्यम से राष्ट् हित की भावना विकसित करने का सशक्त प्रयास किया जा रहा है। विद्या भ्ाारती मालवा प्रांत द्वारा वर्तमान में तीन महाविद्यालय संचालित है -
1- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, सरस्वती विहार मन्दसौर (बी एड , डी एड)
2- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, ॠषिनगर, उज्जैन (बी एड )
3- सरस्वती संगीत महाविद्यालय, काटजूनगर, रतलाम
आवासीय विद्यालय – विद्या भारती मालवा द्वारा मन्दसौर व इन्दौर में छात्रों हेतु आवासीय विद्यालय की सुविधा है साथ ही माणिकबाग इन्दौर में छात्राओं हेतु आवासीय विद्यालय की सुविधा है जहॉ पर भैया-बहिनों को शुद्ध, सात्विक एवं पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है, उन्हे गुरूकूल जैसा व्यवहार प्राप्त होता है । छात्रावासों में भैया-बहिने को विद्यालय के अलावा विषय विशेषज्ञ द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाता है ।
0 टिप्पणियाँ