विद्याभारती मालवा द्वारा पाँच आधारभूत विषयों को लेकर दो दिवसीय प्रान्तीय कार्यशाला का बाबासाहेब नातू प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र देवास में आयोजन किया गया ।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विद्याभारती मालवा के माननीय संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी मिश्रा ने सहभागियों का प्रबोधन करते हुए बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षानीति अनुसार हम कैसे निर्धारित पाठ्यक्रम में पांच आधारभूत विषयों का पाठ्यक्रम समायोजित कर सकते है ।
इस कार्यशाला में प्रान्त के आधारभूत विषय संयोजक /विभाग के विभाग संयोजक सहभागी हुए ,  विभाग संयोजकों ने कार्य योजना तैयार की एवं मासिक/वार्षिक पाठ्यक्रम निर्धारित किया ।
दो दिवसीय कार्यशाला  6 सत्रों में सम्पन्न हुई । समापन सत्र में प्रान्त प्रमुख श्री पंकज जी पवार ने अपने-अपने विभागों में विभागशः कार्यशालाएं आयोजित कर विषय प्रमुखों का प्रशिक्षण करने हेतु आह्वान किया।

विद्या भारती मालवा प्रांत की प्रशिक्षण टोली बैठक संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी मिश्रा एवं प्रांत प्रमुख श्री पंकज जी पंवार की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण वर्गो की योजना बनाई जा रही है।